Agra: Child's hand stuck in escalator | एस्केलेटर में फंसा बच्चे का हाथ

2018-10-12 3

आगरा के कैंट रेलवे स्टेशन पर एक बच्चे का हाथ एस्केलेटर में फंस गया जिससे पूरे प्लेटफॉर्म पर हड़कंप मच गया. बच्चे का हाथ काफी देर तक एस्केलेटर में फंसा रहा. आस पास मौजूद लोगों ने उसका हाथ निकालने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहे. हैरानी की बात ये है रेलवे प्रशासन इस दौरान हरकत में नहीं आया. बच्चा और उसके मां बाप मथुरा से आगरा पहुंचा था जहां ये हादसा हुआ. हादसे में बच्चे के हाथ में काफी चोट आई हैं.

Videos similaires